Entertainment

Kavita Chaudhary Died: नहीं रही ‘उड़ान’ फेम एक्ट्रेस कविता चौधरी, हार्ट अटैक से हुआ निधन

Kavita Chaudhary Died: ‘उड़ान’ फेम अभिनेत्री कविता चौधरी अब इस दुनिया में नहीं रही। अभिनेत्री का 67 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के निधन की खबर से उनके फैंस काफी हैरान है। बता दें की दूरदर्शन के सीरियल ‘उड़ान’ में कविता IPS अफसर कल्याणी सिंह के किरदार से पॉपुलैरिटी बटोरी थी।

हार्ट अटैक से हुई कविता चौधरी की मौत

खबरों की माने तो कविता चौधरी के भतीजे अजय सयाल ने अभिनेत्री के निधन की पुष्टि की। उन्होंने बताया की बीते तीन-चार दिनों से अभिनेत्री अमृतसर के पार्वती देवी अस्पताल में एडमिट थी। यही से उनका इलाज चल रहा था। ऐसे में कल रात करीब 8.30 बजे उनका निधन हुआ।

अमृतसर में होगा अंतिम संस्कार

बता दें की कविता कैंसर से भी जूझ रही थीं। पिछले कुछ सालों से उनका इलाज़ चल रहा था। खबरों की माने तो
अमृतसर में ही एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

‘उड़ान’ से मिली पहचान

साल 1989 में ‘टीवी सीरियल ‘उड़ान’ टेलीकास्ट हुआ था। इस शो में एक्ट्रेस आईपीएस अधिकारी कल्याणी सिंह के role में नज़र आई थी। इस शो को लिखा और डायरेक्ट भी एक्ट्रेस ने ही किया था। ये शो कविता की बहन कंचन चौधरी भट्टाचार्य पर आधारित था। उनकी बहन किरण बेदी के बाद दूसरी आईपीएस अधिकारी थीं। इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में ‘योर ऑनर’ और ‘आईपीएस डायरीज़’ जैसे शो प्रड्यूस किए।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button