Pauri GarhwalBig News

दो शिक्षकों ने की 11वीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर दी फेल करवाने की धमकी

पौड़ी के नैनीडांडा ब्लॉक से गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जहां दो शिक्षकों ने 11वीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. विरोध करने पर आरोपी शिक्षकों ने बच्ची को फेल करने की धमकी दी. किशोरी के पिता ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है.

11वीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़

मामले को लेकर किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी जनता इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी पिछले कुछ दिनों से स्कूल न जाने की इच्छा जता रही थी. इसके साथ ही गुमशुम रहने लगी थी. बच्ची को विश्वास में लेकर जब उन्होंने कारण पूछा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. बच्ची ने बताया कि स्कूल में पढ़ाने वाले पीटीए अध्यापक विनोद सोनी और फिजिक्स के शिक्षक विजय कुमार ने उसके साथ अश्लील हरकत की है.

विरोध करने पर दोनों शिक्षकों ने दी दी फेल करवाने की धमकी

किशोरी ने बताया 31 दिसम्बर 2024 को भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला में शिक्षक विजय कुमार ने उसे रोका. इस दौरान सभी बच्चे प्रयोगशाला से बाहर जा चुके थे. आरोप है कि शिक्षक ने किशोरी के साथ अशलील हरकतें करने का प्रयास किया. बच्ची वहां से भागने लगी तो शिक्षक ने बच्ची को पकड़ने का प्रयास किया. असफल होने पर विजय कुमार ने किशोरी को धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे फेल कर देगा.

छात्रा ने ये भी बताया कि इससे पहले पी.टी.ए. अध्यापक विनोद सोनी ने 28 दिसम्बर 2024 को हाफ टाइम में उसके साथ अश्लील हरकत की. शिक्षक ने कहा कि ‘तू मुझे बहुत अच्छी लगती है क्यों ना मैं तुझे भगाकर ले जाऊं?’ किशोरी के विरोध करने पर विनोद सोनी ने भी उसे फेल करवाने की धमकी दी. जिसके बाद किशोरी परेशान होकर अपने अभिभावकों से स्कूल ने जाने की जिद्द करने लगी.

पुलिस ने किया केस दर्ज

बच्ची के असामान्य लगने पर परिजनों ने बच्ची को विश्वास में लेकर उससे कारण पूछा. बच्ची ने आपबीती सुनाई तो परिजनों के पैरों तले मानो जमीन खिसक गई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button