ऋषिकेश : कोरोना के कहर के बीच बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। कई प्रवासी पक्षी मृत पाए गए जिसके बाद उनकी जांच की गई और बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। इसका असर मांस औऱ अंडा बिक्री कारोबार पर पड़ा। इनकी बिक्री कम हो गई है। लोग मांस और अंडा खाने से कतरा रहे हैं। वहीं इसको देखते हुए उत्तराखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है। अलर्ट के बीच रायवाला में हड़कंप मच गया। मौके पर वन विभाग की टीम और पशु चिकित्सक पहुंचे।
दरअसल शनिवार दोपहर राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर रेंज कार्यालय के रायवाला स्थित रेलवे स्टेशन के कैंपस के पास हाईवे किनारे दो कौवे मरे हुए मिली। इसकी सूचना वनकर्मियों को दी गई। वन विभाग ने इसकी सूचना पशु चिकित्सकों को दी. मौके पर दोनों टीमें पहुंची और कौवों के शवों को कब्जे में लेकर जांच के लिए सैंपल लिया। इस पर रेंज अधिकारी महेंद्र गिरी ने बताया कि एहतियातन कौवों के ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा है.