ऋषिकेश में होली की खुशियां मातम में तब बदल गई जब शिवपुरी गंगा घाट पर नहाते समय बीटेक के दो छात्र गंगा में बह गए। दोनों दोस्त होली का जश्न मनाने देहरादून से ऋषिकेश पहुंचे थे। युवकों की तलाश के लिए एसडीआरएफ द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
- Advertisement -
शिवपुरी गंगा घाट पर नहाते समय बहे डीआईटी से बीटेक कर रहे दो छात्र
होली पर ऋषिकेश के शिवपुरी गंगा घाट पर नहाते समय बीटेक के दो छात्र बह गए। दोनों छात्र देहरादून से ऋषिकेश होली की जश्न मनाने आए थे। दोनों देहरादून के डीआईटी से बीटेक कर रहे थे।
दोनों छात्र शिवपुरी स्थित नमामि गंगे घाट पर नहाते समय गंगा में बह गए। दोनों में से एक छात्र आदित्य राज कोलकाता का रहने वाला था। जबकि दूसरे छात्र उत्कर्ष उत्तरप्रदेश के आगरा का निवासी था।
लक्ष्मण झूला में पटना वॉटर फॉल के पास भी गंगा में बहा एक युवक
होली के रंग में भंग पड़ गया। ऋषिकेश को दो घटनाओं में तीन युवक गंगा में बह गए। जिसमें से दो शिवपुरी गंगा घाट पर नहाते समय गंगा में बहे तो एक युवक लक्ष्मण झूला में पटना वॉटर फॉल के पास गंगा की तेज लहरों की चपेट में आ गया।
- Advertisement -
युवकों की तलाश के लिए एसडीआरएफ ने चलाया अभियान
लक्ष्मण झूला में पटना वॉटर फॉल के पास बहा युवक उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है। मुरादाबाद के शोभित यादव की ऋषिकेश अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था। घूमने के बाद सभी दोस्त गंगा में नहाने के लिए उतर गए।
गंगा में नहाते समय पैर फिसलने से गंगा की तेज लहरों की चपेट आ गया। गंगा में बहे तीनों युवकों की तलाश के लिए एसडीआरएफ द्वारा तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है।