Big NewsNainital

हल्द्वानी हिंसा के दो आरोपियों को लाया गया कोतवाली, अब तक पांच गिरफ्तार

हल्द्वानी हिंसा के दो आरोपियों को कोतवाली लाया गया है। इसके साथ ही एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि अब तक तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं।

हल्द्वानी हिंसा के दो आरोपियों को लाया गया कोतवाली

हल्द्वानी हिंसा के दो आरोपियों को कोतवाली लाया गया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि “अब तक तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमारी टीम मामले में बाकी आरोपियों की पहचान कर रही है। हम अब्दुल मलिक की तलाश कर रहे हैं, जो इस मामले में एक नामित आरोपी है”।

सीसीटीवी फुटेज आधार पर दंगाईयों की जा रही पहचान

हल्द्वानी हिंसा घटना पर एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा, “हमारे पास एक उचित योजना थी और बल को उसी के अनुसार जानकारी दी गई थी। इलाके में भारी बल तैनात किया। जिला बल स्थिति को नियंत्रण में लेने में सफल रहा है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो का उपयोग करके हम लोगों की पहचान कर रहे हैं और उनके अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button