उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए जद्दोजहद नौवें दिन भी जारी है। लेकिन श्रमिकों तक पहुंचने की चुनौतियां कम होती नहीं दिख रही है। नरेंद्रनगर से ट्रक हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है ट्रक में रेस्क्यू में इस्तेमाल की जाने वाली मशीन थी जो देहरादून से उत्तरकाशी पहुंचाई जा रही थी।
मशीन ले जा रहा ट्रक हुआ हादसे का शिकार
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी गोपाल दत्त भट्ट ने बताया कि नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र गुजराड़ा के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस दौरान ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
हादसे में चालक की मौत
मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान चालक की मौत हो गई। जबकि ट्रक के भी परखच्चे उड़ गए और मशीन भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
माना जा रहा है ट्रक में सुरंग में फंसे श्रमिकों के रेस्क्यू के लिए पहुंचे रोबोट से जुड़ी मशीनरी मौजूद थी। ट्रक चालक की पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है।