तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट बंद हो गए हैं। जिसके बाद भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली ने प्रथम पड़ाव चोपता के लिए प्रस्थान किया।
शीतकाल के लिए तुंगनाथ मंदिर के कपाट बंद
तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट आज 11.30 बजे शीतकाल के लिए बंद हो गये हैं। कपाट बंद होने के बाद भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली ने प्रथम पड़ाव चोपता के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया था। बता दें 500 से अधिक श्रद्धालु कपाट बंद होने के दौरान वहां मौजूद रहे।
शीतकाल में भगवान यहां देंगे दर्शन
भगवान की चल उत्सव डोली अपने गद्दीस्थल के लिए प्रस्थान कर रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंचेगी। जिसके बाद डोली चोपता से रवाना होकर भनकुन गुफा पहुंचेंगी. जहां अगले दिन का विश्राम होगा. इसके बाद डोली शीतकालीन गद्दीस्थल मर्कटेश्वर मंदिर मक्कूमठ पहुंचेगी. कपाट बंद होने के बाद भगवान शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मर्केटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में दर्शन देते हैं।



