साल 2018 में रिलीज हुई अभिनेता सोहम शाह की फिल्म तुम्बाड (Tumbbad) एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस बात की घोषणा मेकर्स ने बीते दिन शनिवार को की। फिल्म का नया पोस्टर जारी कर मेकर्स ने बताया कि फिल्म 13 सितंबर 2024(Tumbbad Re-release Date) को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें कि इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। ऐसे में फिल्म के दोबारा रिलीज से लोग काफी खुश है।
फिल्म का नया पोस्टर किया साझा (Tumbbad Poster)
हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ एक काल्पनिक पौराणिक गांव पर आधारित है। बता दें कि फिल्म पहले 13 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही थी। लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज को आगे बढ़ाकर 13 सितंबर कर दिया। मेकर्स द्वारा जारी किए गए नए पोस्टर में विनायक राव अपने बेटे के साथ लालटेन लेकर कहीं जाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म को अनिल बर्वे ने डायरेक्ट किया है।
हॉरर फिल्म है तुम्बाड
फिल्म का पोस्टर देखकर लग रहा है कि अभिनेता किसी को खोज रहे है। तस्वीर में आपको एक छायादार आकृति छिपी हुई दिखाई देगी। जो इसको और डरावना और भयानक बनाती है। इस फिल्म को आनंद गांधी द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी।