Highlight : गुड मॉर्निंग का मैसेज न भेजने पर गुस्साया ट्यूशन टीचर, छात्र को बेरहमी से पीटा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गुड मॉर्निंग का मैसेज न भेजने पर गुस्साया ट्यूशन टीचर, छात्र को बेरहमी से पीटा

Yogita Bisht
2 Min Read
टीचर ने छात्र को पीटा

डोईवाला में ट्यूशन टीचर ने हैवानियत ने सारी हदें पार कर दी। छात्र ने टीचर को सुबह गुड मॉर्निंग का मैसेज नहीं भेजा तो टीचर अपनी मर्यादा ही भूल गया। उसने शाम को छात्र के ट्यूशन पहुंचने पर बेरहमी से पिटाई कर दी। परिजनों ने तहरीर देते हुए ट्यूशन टीचर पर कार्रवाई की मांग की।

गुड मॉर्निंग का मैसेज न भेजने पर ट्यूशन टीचर ने छात्र को पीटा

डोईवाला में ट्यूशन टीचर छात्र के गुड मॉर्निंग का मैसेज नहीं भेजने पर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक मामला जोलीग्रांट चौकी के भानियावाला का है। जहां भानियावाला निवासी अनुज गोयल ने अपने 14 वर्षीय पुत्र की पिटाई को लेकर जॉलीग्रांट चौकी में तहरीर दी है।

परिजनों ने की शिक्षक पर कार्रवाई की मांग

आरोप है कि उनका पुत्र डी-फेक्टो इंस्टिट्यूट भानियावाला में ट्यूशन पढ़ता है। उन्होंने बताया कि रविवार को जब उनका पुत्र शाम चार बजे अपनी ट्यूशन क्लास पहुंचा, तो उनके टीचर ने उसे बेहरमी से पीट दिया।

बताया जा रहा है कि छात्र का कसूर केवल इतना था कि छात्र ने व्हाट्सअप पर अपने टीचर को गुड मॉर्निंग का मैसेज नहीं भेजा था। जिसको लेकर छात्र के पिता अनुज गोयल ने तहरीर देते हुए इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर सहित ट्यूशन टीचर पर कार्रवाई की मांग की है।

dehradun
Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।