
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र राठौर की कथित पत्नी उर्मिला सनावर की ओर से एक ऑडियो जारी किया गया था। मामला बढ़ता देख कांग्रेस ने इसे लपक लिया ओर जमकर पॉलिटिक्स की।
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले पर नहीं थम रही सियासत
अब इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है। उर्मिला सनावर के वायरल ऑडियो क्लिप के बाद, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोई व्यक्ति कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, अगर वह इस मामले में शामिल है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। रावत ने आगे कहा था कि रावत अगर मेरा भाई या बेटा भी ऐसे कृत्य में शामिल होगा तो उनपर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के बयान के बाद असहज हुई पार्टी
बता दें उर्मिला सनावर ने ऑडियो वायरल कर भाजपा के बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपनी पार्टी के नेताओं का बचाव किया था। लेकिन उर्मिला ने महेंद्र भट्ट को भी उनकी ऑडियो वायरल करने की खुली धमकी दे डाली। अब सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान के बाद पार्टी असहज महसूस कर रही है।
ये भी पढ़ें: अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले पर हो रही पॉलिटिक्स: अब सामने आया महेंद्र भट्ट का बयान, कही ये बड़ी बात