अकसर देखा जाता है कि जिनके घर में पालतू डॉग होते हैं। वे लोग अपने पैट का ध्यान भी घर के सदस्य की तरह ही रखते हैं। ऐसे में जब कहीं बाहर जाने का प्लान होता है तो उन्हें इस बात की चिंता सताती है की इसे कहां छोड़ा जाए। लेकिन देहरादूनवासियों को अब इसका हल मिल गया है।
देहरादून में हुआ डॉग शेल्टर का उद्घाटन
रविवार को पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने डॉग विला नाम से एक डॉग शेल्टर का उद्घाटन किया। यहां पर डॉग्स के लिए डे केयर ट्रीटमेंट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप अपने डॉग का डॉग विला में छोड़ सकते हैं। यहां पर आपके डॉग का अच्छी तरह से ख्याल रखा जाएगा।
डॉग को दी जाएगी सभी सुविधा
डॉग विला के कर्मचारी आपके डॉग की देखभाल करेंगे और उनकी दिनचर्या के हिसाब से उन्हें खाना, पानी और एक्सरसाइज जैसी सुविधाएं भी देंगे।
मालिकों को दी जाएगी सभी एक्टिविटीज की वीडियो
डॉग विला के चेयरमैन विक्रम लूथरा ने जानकारी देते हुए बताया की यहां पर जितने भी डॉग्स आएंगे उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाएगा। इसके साथ ही डॉग के मालिक को खाना खिलाने के साथ ही घुमाने तक की भी वीडियो बनाकर उन्हें दी जाएगी ताकि वो चिंतित न हो।
आवारा डॉग्स के लिए निशुल्क सेवा
विक्रम लूथरा ने बताया की आसपास जितने भी आवारा डॉग है उन्हें भी हु,आरी तरफ से निशुल्क ट्रीटमेंट उपलब्ध कराया जाता है। जिसमें हमारे डॉक्टर उनका निशुल्क इलाज करते हैं।