Entertainment : Aanvi Kamdar Death: रील बनी मौत की वजह, ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार की खाई में गिरकर हुई मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Aanvi Kamdar Death: रील बनी मौत की वजह, ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार की खाई में गिरकर हुई मौत

Uma Kothari
2 Min Read
travel influencer aanvi_kamdar_death at age 27

मुंबई की फेमस ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार(Aanvi Kamdar) की मौत हो गई है। मौत मुंबई के रायगढ़ में एक झरने के पास खाई में गिरने से हुई है। अन्वी को ट्रैवलिंग का शौक था। इसी शौक को उन्होंने अपना करियर बना लिया। बता दें कि इंस्टग्राम पर वो अपनी ट्रैवल से जुड़ी चीजें शेयर करती थी। शुरआती जांच में पता चला कि वो रायगढ़ के कुंभे में स्थित झरने की रील बनाने के लिए गई थी। इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गई।

ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार की हुई मौत (Aanvi Kamdar Death)

बता दें कि इस्टग्राम पर अन्वी खासी फेमस है। उनके इस्टग्राम पर करीब दो लाख 54 हजार फॉलोअर है। अन्वी चार्टर्ड अकाउंटेंट थी। उन्होंने कुछ टाइम जॉब भी की। जिसके बाद उन्होंने ट्रैवलिंग को ही अपना करियर बना लिया। खबरों की माने तो 27 साल की अन्वी अपने सात दोस्तों के साथ सैर पर गई थी। ऐसे में मंगलवार को वो रायगढ़ के मनगांव में फेमस कुंभे झरने की एक वीडियो बना रही थी। तभी वो झरने के पास वो फिसली और 300 फीट गहरी खाई में गिर गईं।

हॉस्पिटल में हुई मौत

खबरों कि माने तो अन्वी के दोस्त उन्हें स्थानीय बचाव दल की मदद से पास के मनगांव तालुका सरकारी अस्पताल लेकर गए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को भी सूचित किया। ऐसे में इलाज के समय अन्वी ने दम तोड़ दिया।

Share This Article