Highlight : मिशन शक्ति के तहत कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण, एक्शन प्लान के साथ काम करने के दिए गए निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मिशन शक्ति के तहत कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण, एक्शन प्लान के साथ काम करने के दिए गए निर्देश

Yogita Bisht
2 Min Read
देहरादून

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा आ मिशन-शक्ति के परिचय, क्रियान्वयन और अभिमुखीकरण का प्रशिक्षण सहकारी प्रबन्धन संस्थान, राजपुर देहरादून में गढ़वाल मण्डल के सातों जनपदों के संकल्प-हब फॉर इम्पावरमेन्ट ऑफ वूमन, वन स्टॉप सेन्टर और राष्ट्रीय महिला हेल्पलाईन-181 के कार्मिकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।

पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना है मिशन शक्ति

मिशन शक्ति पीएम मोदी की एक महत्वकांक्षी योजना है। जिसमें महिलाओ को किसी भी प्रकार की समस्या, सुरक्षा, आत्मसम्मान एवं विकास के लिए एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाने के लिए एक हब की संकल्पना की गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत सरकार एवं राज्य के विभिन्न समन्वय विभागों के विशेषज्ञों को आमंत्रित कर महिलाओं की सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता तथा केन्द्र एवं राज्य योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु समस्त जानकारी दी गई। छह महीनों के लिए एक्शन प्लान के अनुसार कार्य करने के निर्देशों के साथ समापन किया गया।

योजनाओं को धरातल पर उतारने के दिए निर्देश

निदेशक, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने उत्तराखण्ड द्वारा समस्त प्रतिभागियों को मिशन शक्ति के अन्तर्गत संचालित समस्त योजनाओं की विधिवत् जानकारी दी गई। महिलाओं के कल्याण और उत्थान के लिए अन्तर्विभागीय समन्वयन स्थापित कर उचित आवश्यक कदम उठाए जाने के लिए प्रयास करने तथा भारत सरकार की योजनाओं को धरातल पर उचित रूप से क्रियान्वयन हेतु उचित दिषा-निर्देश दिए गए।

डिस्ट्रीक्ट एक्शन प्लान कराया गया तैयार

कार्यक्रम के अंतिम दिवस में राज्य नोडल अधिकारी द्वारा राज्य मिशन समन्वयक के सहयोग से सभी प्रतिभागियों को योजनान्तर्गत अग्रिम छह महीने में प्रथमिकता के आधार पर किए जाने वाले कार्यों के संचालन हेतु डिस्ट्रीक्ट एक्शन प्लान तैयार करवाया गया। जिससे डिस्ट्रीक्ट हब जनपद की महिलाओं के लिए एक ऐसा रिसोर्स हब तैयार हो सके जिसमें महिलाओं को स्वरोजगार, चिकित्सा, विधिक सहायता तथा भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का कार्य सम्पादित किया जा सके।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।