Udham Singh Nagar

प्रशिक्षु CO निहारिका सेमवाल की नशे के खिलाफ कार्यवाही, 5000 लीटर लहन किया नष्ट

उधम सिंह नगर : उधमसिंहन नगर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशन पर जिले में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है और साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील पुलिस कर रही है। वहीं इस अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में छापेमारी की गई।

पुलिस ने चौकी लालपुर क्षेत्र अंतर्गत महराया गांव में नदी किनारे चल रही कच्ची शराब की भट्टियों पर छापेमारी कर मौके से 5000 लीटर लहन नष्ट किया। साथ ही मौके पर पुलिस को कच्ची शराब तैयार करने वाले उपकरण भी बरामद हुए जिनको कब्जे में लिया गया।

पुलिस टीम

प्रशिक्षु सीओ – निहारिका सेमवाल
इंस्पेक्टरचंद्रमोहन सिंह, एसएचओ किच्छा
एसआई पंकज कुमारस चौकी प्रभारी, लालपुर
कांस्टेबल शेखर, कांस्टेबल महेश कोहली, कांस्टेबल बसंत पाण्डेय, कांस्टेबल किशोर व रामायन प्रसाद

Back to top button