Big NewsDehradun

डोईवाला में दर्दनाक सड़क हादसा, कार ने मारी बाइक को जबरदस्त टक्कर, दो लोगों की मौत

डोईवाला से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। डोईवाला-हरिद्वार हाईवे पर माजरी चौक पर कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस हादसे में बाइक सवार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।

कार ने मारी बाइक को जोरदार टक्कर

हादसा शुक्रवार रात 10:30 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हरिद्वार- देहरादून हाईवे में यू टर्न पर बाइक और कार की जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है बाइक सवार दोनों लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक जो जोरदार टक्कर मार दी।

CCTV में कैद हुआ हादसा

टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार दोनों व्यक्ति छिटक कर सड़क पर जा गिरे। हादसे में दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही कार को सीज कर चौकी में खड़ा करा दिया है। ये दर्दनाक हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button