Big NewsPauri Garhwal

दुखद : बमेड़ी से कोटद्वार जाने वाली बस खाई में गिरी, इस कारण हुआ बड़ा हादसा

khabar ukकोटद्वार : आज सुबह सुबह बमेड़ी से कोटद्वार जाने वाली बस अन्द्रोंली के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमे एक की मौत हो गई. क्षेत्रीय जनता द्वारा रेस्क्यू किया गया है लेकिन प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा समय से घटना स्थल पर नहीं पहुंचा।

गनीमत रही की बस में सवारियां नहीं थी. बस के अपने प्रथम गंतव्य स्थान के समीप ही दुर्घटना ग्रस्त हुई. इस दौरान बस में चालक-परिचालक और एक सवारी मौजूद थी.
मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि चालक को गम्भीर चोटें आई है और सवारी के पैर में चोट लगी है. हादसे का कारण रोड़ पर पड़े पत्थर बताये जा रहे है जिनसे बचने के कारण बस नीचे खाई में खिसक गई.

Back to top button