UttarakhandBig NewsChar Dham Yatra 2023

Kedarnath marg में दर्दनाक हादसा, शटल टैक्सी के ऊपर पत्थर गिरने से चालक की मौत

प्रदेश में हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज बारिश के चलते रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने आज सुबह से ही kedarnath dham mandir जाने वाले श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग में ही रोक दिया है।

वहीं रविवार को सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच चलने वाली शटल टैक्सी के ऊपर पत्थर गिर गया। शटल टैक्सी के ऊपर पत्थर गिरने से टैक्सी चालक की मौके पर ही मौत हो गई है

मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

बता दें प्रदेश में आज भारी बारिश के साथ एंट्री हो गई है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज और कल प्रदेशभर में भारी बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने orange alert जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, नैनिताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपद में कहीं–कहीं तेज बौछारों के साथ भारी बारिश का orange alert जारी किया है। जबकि अन्य जिलों में बारिश का yellow alert जारी किया गया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button