मसूरी देहरादून मार्ग से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कई लोगों के गंभीर होने की सूचना मिल रही है।
- Advertisement -
घायलों का रेस्क्यू जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आईटीबीपी के जवान सहित कई स्थानीय लोग घायलों को खाई से बाहर निकलने में जुट गए हैं। घायलों का रेस्क्यू जारी है। हादसे में घायल लोगों को मसूरी के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा जा रहा है। बता दें हादसे में कितने लोग घायल है इसकी अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
दो लोगो की मौके पर मौत
जानकारी मिल रही है की रोडवेज बस में 42 यात्री शामिल थे। जिसमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 19 19 लोग घायल हैं । बता दें स्थानीय लोगों की तरफ से घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंचकर रस्सी सहित कई उपकरण के माध्यम से रेस्क्यू कर रहे हैं।