Chamoli : फूलों की घाटी घूमने आए पर्यटकों से लूट और मारपीट, पुलिस ने किया तीन शातिरों को अरेस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

फूलों की घाटी घूमने आए पर्यटकों से लूट और मारपीट, पुलिस ने किया तीन शातिरों को अरेस्ट

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
phulon ki ghati MAI CHORI

उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल फूलों की घाटी में सैर पर आए गाजियाबाद निवासी पर्यटकों के साथ हुई लूटपाट और मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केवल 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

फूलों की घाटी घूमने आए पर्यटकों से लूट और मारपीट

गाजियाबाद निवासी प्रेम कुमार पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने गोविन्दघाट थाने में तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि वे 19-20 जून की रात अपने दो पुरुष और दो महिला मित्रों के साथ घांघरिया पहुंचे थे. रात करीब 12 बजे लक्ष्मण गंगा नदी पुलिया के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया.

महिला पर्यटकों के साथ की अभद्रता

बदमाशों ने प्रेम कुमार से पर्स और 3 हजार की नकदी छीन ली. उसके बाद सभी पर्यटकों के मोबाइल फोन छीनकर जबरदस्ती UPI कोड डलवाकर 47 हजार ट्रांसफर करवा लिए. यही नहीं बदमाशों ने धमकी भी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की तो वे कॉलेज जाकर गोली मार देंगे. आरोपियों ने महिला पर्यटकों के साथ भी अभद्रता की.

पुलिस ने किया तीन आरोपियों को अरेस्ट

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सर्वेश पंवार के निर्देश पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू की. पुलिस ने 21 जून को घांघरिया बायपास से तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. आरोपियों के पास से 18 हजार नकद और एक आईफोन बरामद किया. तीनों आरोपी पंजाब निवासी बताए जा रहे हैं.

आरोपियों की पहचान

गुरविंदर सिंह उर्फ गोपी (30) निवासी पंजाब
राजेंद्र सिंह (21) पुत्र लखविंदर सिंह निवासी पंजाब
वंशदीप सिंह (20) पुत्र लखविंदर सिंह निवासी पंजाब

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।