ChamoliBig News

Valley of flowers : पर्यटक 1 जून से कर सकेंगे फूलों की घाटी का दीदार, प्रकृति प्रेमी हो जाएं तैयार

विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी (Valley of flowers) पर्यटकों के लिए एक जून को खोल दी जाएगी. नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन ने इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. बता दें घाटी में आने वाले पर्यटक ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

प्रकृति प्रेमी ऑनलाइन करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन Valley of flowers online registration

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन ने प्रकृति प्रेमियों के लिए वेबसाइट को लांच कर दिया है. पर्यटक https://valleyofflower.uk.gov.in पर अपना पंजीकरण (Valley of flower online registration) करवा सकते हैं. अभी तक फूलों की घाटी जाने के लिए पर्यटक घांघरिया में ऑफलाइन पंजीकरण कराते थे. हालांकि ऑनलाइन पंजीकरण न कराने वालों के लिए ये सुविधा यथावत रहेगी.

घांघरिया के लिए रवाना हुई पार्क की टीम

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के फूलों की घाटी रेंज की टीम घांघरिया के लिए रवाना हो गई है. फिलहाल टीम घाटी में हुई बारिश से हुए नुकसान का आकलन करेगी. टीम के लौटने के बाद रास्तों की मरम्मत सहित अन्य कार्य किए जाएंगे. पार्क के डीएफओ तरुण एस ने बताया कि फूलों की घाटी के लिए वेबसाइट लांच कर दी गई है.

2024 में 19 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने किया था घाटी का दीदार

बता दें फूलों की घाटी हर साल एक जून को पर्यटकों के दीदार के लिए खोल दी जाती है और 31 अक्टूबर को बंद कर दी जाती है. बीते साल 19 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने घाटी का दीदार किया था. जिसमें 330 विदेशी पर्यटक शामिल थे. इससे पार्क प्रशासन को 39 लाख 39 हजार 250 रुपए की आमद हुई थी.

फूलों की घाटी में क्या है खास ?

बता दें फूलों की घाटी दुर्लभ हिमालयी वनस्पतियों से समृद्ध है और जैव विविधता का अनुपम खजाना है. यहां पर्यटक 500 से अधिक प्रजाति के रंग बिरंगे फूलों का दीदार कर पाएंगे. शीतकाल में बर्फ पड़ने के चलते फूलों की घाटी का रास्ता भी बंद हो जाता है. जिसके चलते घाटी को हर साल 31 अक्टूबर को बंद कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें : Valley of flowers : फूलों की घाटी कैसे पहुंचे?, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button