World Tourism Day 2023 के मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महारज ने जॉर्ज एवरेस्ट में हेलीपैड का उद्घाटन किया। अब पर्यटक हेलीकॉप्टर से हिमालय दर्शन कर सकेंगे। इसके साथ ही हेलीपैड बनने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा ।
George Everest में Helipad किया उद्घाटन
पर्यटक मंत्री ने मंगलवार को George Everest Helipad के उद्घाटन के साथ ही कोटोग्राफी म्यूजियम का भी उद्घाटन किया। जिसमें पर्यटकों के साथ ही नई पीढ़ी को भी पता चल पाएगा कि पहले किस तरह से मानचित्र बनाए जाते थे और कैसे जॉर्ज एवरेस्ट को नापा गया। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में नए-नए पर्यटक स्थल विकसित हो रहे हैं।
पर्यटकों की संख्या में होगा इजाफा: Satpal Maharaj
Satpal Maharaj ने कहा चार धाम यात्रा के बाद प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पिथौरागढ़ स्थित सरमोली गांव को बेस्ट टूरिज्म विलेज का खिताब दिया गया है। उत्तराखंड पर्यटन के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। भविष्य में उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या में और अधिक इजाफा होगा।