देहरादून-शनिवार को सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर द्वारा मसूरी दौरे के अंतर्गत पुरकुल रोपवे, जॉर्ज एवरेस्ट और हाथीपांव स्थित खनिज विकास निगम के भवन का निरीक्षण किया गया. उन्होंने प्रेस को अवगत कराया कि देहरादून से मसूरी के लिए प्रस्तावित रोपवे हेतु भूमि अनुकूल पाई गई है जबकि जॉर्ज एवरेस्ट को एक पर्यटक डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की योजना पर बहुत जल्द अमल किया जाएगा. इसके अतिरिक्त उन्होंने हाथीपांव में स्थित खनिज विकास निगम के भवन में एक हॉस्पिटैलिटी यूनिवर्सिटी बनाने की योजना के विषय में भी जानकारी दी.
जॉर्ज एवरेस्ट के लिए आने वाली सड़क को शीघ्र किया जाएगा दुरुस्त
उन्होंने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट के लिए आने वाली सड़क को शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा. और यहां पर अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे. साथ ही जॉर्ज एवरेस्ट बंगले का पुनरुद्धार भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट को एक डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए एक डेस्टिनेशन कमेटी का गठन किया जाएगा जो यहां पर आवश्यक विकास कार्य को सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्णय ले सकेगी. यहां पर एक पार्किंग के अतिरिक्त एक कार्यालय भी स्थापित किया जाएगा तथा आगंतुकों की सुविधा के लिए शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की जाएगी.
उन्होंने बताया कि हाथीपांव में स्थित खनिज विकास निगम का भवन पर्यटन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार से खरीदा गया था. उस स्थान पर एक हॉस्पिटैलिटी यूनिवर्सिटी बनाने का प्रस्ताव है और इसे अमलीजामा पहनाने के लिए आवश्यक कार्य योजना तैयार की जा रही है.
इसके अतिरिक्त उन्होंने देहरादून से मसूरी के लिए प्रस्तावित रोपवे हेतु भूमि-निरीक्षण संबंधी जानकारी दी और बताया कि निर्माण हेतु भूमि अनुकूल पाई गई है. इस विषय में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा ‘अभिरुचि की अभिव्यक्ति’ (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) प्रमुख समाचार पत्रों में जारी की जा चुकी है, जिसके माध्यम से इस प्रोजेक्ट के लिए विविध सुझाव आमंत्रित किए गए हैं.