प्रदेश के कई जिलों में बारिश आफत बनकर बरस रह है। भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अलग-अलग जगहों से भूस्खलन की खबरे सामने आ रही हैं। वहीं सोमवार देर रात पौड़ी जनपद के कोटद्वार में एक स्कूल भूस्खलन की चपेट में आ गया।
मलबे में दबा स्कूल
कोटद्वार के दुगड्डा ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जखमोला ख्वाल में सोमवार देर रात भारी भूस्खलन हो गया। जिसके चलते स्कूल मलबे में दब गया। गनीमत रही हादसा दोपहर में नहीं बल्कि देर रात हुआ। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
आधे से ज्यादा हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त
जानकारी के मुताबिक मामले को लेकर उपखंड अधिकारी अमित चंद ने बताया कि स्कूल का आधे से ज्यादा हिस्सा मलबे में धंस गया है। इसके चलते बच्चों की छुट्टी रखी गई है। बुधवार से गांव के पंचायत घर में बच्चों की पढ़ाई शुरू की जाएगी।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जनपद में भारी बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि अन्य जिलों में गर्जन और बिजली चमकने के साथ-साथ कई दौर की बारिश की संभावना है। जिसे देखते हुए संवेदनशील इलाकों में आवाजाही न करने की हिदायत दी है।