आज से औली में रोमांच का सफर शुरू होने जा रहा है। इसी बीच यहां सीएम धामी भी पहुंच गए हैं। आज औली में खिलाड़ी SAFE JOSHIMATH का संदेश देने के लिए दौड़ेगें। सीएम धामी आज आयोजित होने वाली मैराथन प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे।
औली में शुरू हुआ रोमांच का सफर
जोशीमठ आपदा के बाद औली में आज रोमांच का सफर शुरू हो गया है। आज औली में खिलाड़ी सुरक्षित जोशीमठ का संदेश देने के लिए दौड़ेंगे। इस आयोजन में शामिल होने के लिए सीएम धामी भी पहुंच गए हैं। औली में आयोजित की जारही प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देशभर से खिलाड़ी यहां पहुंचे हैं।
SAFE JOSHIMATH का संदेश देंगे खिलाड़ी
औली में आज प्रतियोग्ता की शुरूआत के साथ ही खिलाड़ी सुरक्षित जोशीमठ का संदेश देंगे। आज आठ अप्रैल से सुरक्षित जोशीमठ का संदेश देने के लिए औली में स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन उत्तराखंड और स्काई रनिंग एसोसिएशन उत्तराखंड संयुक्त रूप से राष्ट्रीय स्तर की स्काई रनिंग और स्काई अल्ट्रा रेस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।
सीएम धामी करेंगे मैराथन प्रतियोगिता का शुभारंभ
सीएम पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ नृसिंह मंदिर परिसर से मैराथन प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। रेस बदरीनाथ हाईवे पर स्थित हनुमान चट्टी से शुरू होगी और औली पर खत्म होगी। ये प्रतियोगिता 48 किलोमीटर तक आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता में देशभर से खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग
इस प्रतियोगिता के लिए देशभर के कई राज्यों से खिलाड़ियों मे आवेदन किया है। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के अलावा यूपी, दिल्ली, उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे। जोशीमठ से इस रेस में भाग लेने के लिए 98 महिलाओं ने पंजाकरण कराया है।
इसके साथ ही नेपाल और यूपी से भी एक-एक महिला ने पंजीकरण करवाया है। इस रेस में प्रतिभआगियों को 48 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। जिसमें टॉप-5 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।