Entertainment

Tiku Weds Sheru का ट्रेलर हुआ रिलीज़, अभिनेत्री अवनीत कौर संग रोमांस करते दिखे नवाजुद्दीन

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की Tiku Weds Sheru movie का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस फिल्म में नवाज़ के साथ अभिनेत्री अवनीत कौर भी फिल्म का हिस्सा है। दोनों की ये यूनिक जोड़ी दर्शकों को बहुत जल्द नज़र आने वाली है।

कंगना ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर

 इस फिल्म की निर्माता कंगना रनौत है। हाल ही में अभिनेत्री ने फिल्म का पोस्टर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया था।

जिसमें अभिनेता नवाजुद्दीन ग्रीन कलर की शेरवानी पहने दिखाई दे रहे थे। तो वहीं अभिनेत्री ने भी पिंक कलर का लेंहगा पहना हुआ था। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया है। दर्शकों द्वारा ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है। 

Tiku Weds Sheru movie का ट्रेलर हुआ रिलीज़

फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 17 सेकंड का है। इस ट्रेलर में एक बहुत ही यूनिक लव स्टोरी को दिखाया है। ट्रेलर में नवाज़ जूनियर आर्टिस्ट है। जिसमें वो खुद को बादशाह बताते है जिसके पास सल्तनत नहीं है। ट्रेलर में देखा जा सकता है की कैसे नवाज़ अपने रोल में घुस चुके है।

ट्रेलर में ये भी देखा जा सकता है की अभिनेता एकदम फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहे है। नवाज़ के इस ट्रेलर में होने से ये और भी अच्छा लग रहा है। अभिनेत्री अवनीत कौर इस फिल्म से फिल्मों में कदम रखने जा रही है।  इस फिल्म में वो टीकू का किरदार निभा रही है।

Tiku Weds Sheru movie के ट्रेलर में दिखी यूनिक लव स्टोरी

फिल्म में टीकू का किरदार अवनीत निभा रही है। तो वहीं शेरू की भूमिका में नवाज़ है। इस ट्रेलर में दोनों की एक यूनिक लव स्टोरी को दिखाया जा रहा है। जहां नवाजुद्दीन जो की 41  साल के है उनके लिए 21  साल की अवनीत का रिश्ता आता है।

टीकू शादी के लिए हां कर देती है क्योंकि अभिनेत्री को मुंबई जाना है। शेरू उससे शादी के बाद मुंबई ले कर जाएगा। इसके बाद से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत होती है। ट्रेलर में मस्ती, कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिल रहा है।

Tiku Weds Sheru release date

Tiku Weds Sheru movie का निर्देशन साई कबीर द्वारा किया गया है। इससे पहले कबीर ने ‘द शौकीन’ और ‘किस्मत कनेक्शन’ जैसी फिल्मों में भी अपना योगदान दिया है। ये फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। 23 जून को फिल्म OTT पर स्ट्रीम की जाएगी।

Back to top button