बच्चों वाली बाघिन और हाथियों के चलते वन महकमे ने किया अलर्ट
रामनगर, संवाददाता- टेड़ा क्षेत्र में एक बच्चों वाली बाघिन और हाथियों की बढती तादाद सैलानियों के लिए कौतुहल बनी हुई है। जिसे देखने के लिए सैकड़ों सैलानी कार्बेट नेशनल पार्क के टेड़ा का रुख कर रहे हैं। पर्यटकों की भारी आमद से बाघिन काफी परेशान हो जाती है। लिहाजा वन महकमे ने इस इलाके में पर्यटकों के जाने पर फिलहाल रोक लगा दी है। वहीं स्थानीय नागरिकों को भी इस इलाके में सुबह की सैर न करने और कार से सफर के दौरान कार न रोकने की हिदायत दी है। बाघिन और उसके बच्चो को कोई डिस्टर्ब न करे साथ ही बाघिन किसी को नुकसान न पहुंचाए इसके लिए भी वन विभाग ने अलर्ट भी जारी किया हुआ है। वहीं किसी तरह की कोई अनहोनी न हो लिहाजा वन विभाग ने अपने कर्मचारियों की इस इलाके में गस्त बढा दी है। डीएफओ की माने तो बाघिन पर पूरी नजर बनाई हुई है।