Dehradunhighlight

उत्तराखंड : ग्रीन ज़ोन वाले ज़िलों में आज से फिर सख़्ती, CM ने पुलिस को दिए सख्त निर्देश

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : कोरोना के कहर को देखते हुए उत्तराखंड में ग्रीन ज़ोन वाले ज़िलों में आज से फिर सख़्ती शुरु हो गई है। जी हां सरकार ने फैसले में बदलाव करते हुए राज्य में फिर से 7-1 वाली व्यवस्था आज से लागू कर दी है।

वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस प्रशासन को लाॅकडाऊन का सख्ती से पालन कराने के लिए निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई  की जाए। साथ ही पेशेन्ट केयर पर विशेष ध्यान दिया जाए।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भारत सरकार की  गाइडलाइन के अनुसार ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए।पूरे राज्य में दुकानों के खुलने का समय पहले की तरह सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही रहेगा।

आपको बता दें कि बैठक में सरकार द्वारा ग्रीन जोन वाले जिलों में दुकान खोलने के समय 7 से 6 किया था लेकिन कहर को देखते हुए फैसले में बदलाव किया गया और समय को बदलकर फिर से 7 से 1 किया गया.

Back to top button