केदारनाथ धाम के पड़ाव फाटा में पुलिस ने सड़क किनारे हुक्का पीने वाले तीन हरियाणा के युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने युवकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर सख्त हिदायत देकर छोड़ा दिया है। तीनों युवक हरियाणा निवासी बताए जा रहे हैं।
फाटा में सड़क किनारे बैठकर तीन युवक पी रहे थे हुक्का
बता दें प्रदेश में इनदिनों चारधाम यात्रा चल रही है। ऐसे में उत्तराखंड पुलिस प्रदेश भर में ऑपरेशन मर्यादा अभियान चलाये हुए है। इसकी क्रम में रविवार को रुद्रप्रयाग पुलिस ने चौकी फाटा क्षेत्र के अंतर्गत गश्त करने के दौरान सड़क किनारे तीन युवकों को बेफिक्र होकर हुक्के का सेवन करते हुए पकड़ लिया।
पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक
चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सिंह सती ने तीनों युवकों का हुक्का जब्त कर जमीन पर उनके द्वारा जलाई गयी आग को बुझवाकर चालानी कार्यवाही कर उन्हें केदारनाथ धाम का महत्व बताते हुए उनके द्वारा किए गए गलत आचरण याद दिलाया। जिस पर युवकों ने पुलिस से माफ़ी मांगी। जिसके बाद पुलिस ने युवकों को हिदायत देकर छोड़ दिया है।
युवकों का विवरण
- दीपक प्रसाद पुत्र कान्ता प्रसाद निवासी हरियाणा
- मनोज कुमार पुत्र मुकेश निवासी हरियाणा
- वंश बंसल पुत्र सुनील बंसल निवासी हरियाणा