Champawathighlight

खेतों में काम कर रही तीन महिलाओं पर किया ततैया के झुंड ने हमला, एक की हालत गंभीर

लोहाघाट के रायनगर चौड़ी में खेतों में काम कर रही महिलाओं पर ततैया के झुंड ने हमला कर दिया. महिलाओं का शोर सुनकर आसपास की अन्य महिलाएं मौके पर पहुंची.

खेतों में काम कर रही तीन महिलाओं पर किया ततैया के झुंड ने हमला

घटना बुधवार दोपहर 12 बजे के आसपास की है. खेतों में काम कर रही महिलाओं पर अचानक ततैया के झुंड ने हमला कर दिया. ततैयो के हमले में गीता राय (45), कमला राय (45), विनीता राय (42) गंभीर रूप से घायल हो गई. गांव की महिला हेमा राय ने बताया तीनों महिलाओं की चिल्लाने की आवाज सुनकर वह गांव की महिलाओं के साथ खेतों की ओर भागी. जहां ततैया के झुंड तीनों पर चिपटे हुए थे.

एक को किया हायर सेंटर रेफर

किसी तरह हिम्मत दिखाते हुए हेमा ने तीनों महिलाओं के ऊपर कंबल डालकर उनकी जान बचाई. आनन-फानन में तीनों महिलाओं को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां तीनों महिलाओं का उपचार किया गया. डॉक्टर दीक्षा के मुताबिक तीनों महिलाओं का उपचार किया जा रहा है. कमला की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया गया है. जबकी दोनों महिलाओं का उपचार जारी है.

ग्रामीणों न की वन विभाग से ततैया के आतंक से निजात दिलाने की मांग

ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द ततैयो के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया गांव में ततैयो ने कई छत्ते बनाए हुए हैं. जो कभी भी जानलेवा घटना को अंजाम दे सकते हैं. अब ततैयो के डर से महिलाएं खेतों में काम करने से डर रही है. मालूम हो कई जगह ततैयो के हमले से लोगों की जान भी जा चुकी है. वन विभाग इस तरफ ध्यान नहीं देता है तो बड़ा हादसा भी हो सकता है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button