शनिवार को प्रदेश में शासन ने तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। आईपीएस रचिता जुयाल, आईपीएस अमित श्रीवास्तव और आईपीएस प्रदीप कुमार राय के तबादले किए गए हैं।
तीन IPS अधिकारियों के हुए तबादले
प्रदेश में शासन ने तीन IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। जिसमें आईपीएस रचिता जुयाल को एसएसपी अल्मोड़ा की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस अमित श्रीवास्तव द्वितीय को एडीसी गवर्नर का पद दिया गया है। इसके साथ प्रदीप कुमार राय को सेनानायक 40 वाहिनी पीएसी हरिद्वार में तैनात किया गया है।
तीनों IPS अधिकारियों पर पहले थी ये जिम्मेदारी
तबादले होने से पहले आईपीएस रचिता जुयाल एडीसी गर्वनर के पद पर तैनात थीं। जिन्हें अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा बना दिया गया है। जबकि आईपीएस अमित श्रीवास्तव इस से पहले पुलिस एसपी के पद पर तैनात थे। जिन्हें अब एडीसी गर्वनर का पद दिया गया है। इससे पहले आईपीएस प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के पद तैनात थे। जिन्हें अब सेनानायक 40 वाहिनी पीएसी हरिद्वार में तैनात किया गया है.
इस से पहले जनवरी महीने में भी किए गए थे तबादले
इन तबादलों से पहले भी जनवरी के महीने में भी तबादले किए गए थे। जनवरी के महीने में शासन ने 18 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया था। इसके साथ ही तीन पीसीएस अफसरों का प्रमोशन किया गया था। जिन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई थी।