Big NewsPauri Garhwal

Car Accident : किनसुर मोटर मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा विकासखंड द्वारीखाल मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों पति-पत्नी व बेटे की मौत हो गई। इस हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

किनसुर मोटर मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा

पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत किनसुर मोटर मार्ग पर ग्राम कोंदा के नजदीक मंगलवार सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

जिसमें पति-पत्नी व बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तीनों को खाई से निकाल कर एम्स अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

accident

हादसे में पति-पत्नी व बेटे की मौत

थाना अध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि दुर्घटना में विनोद सिंह नेगी पुत्र सोहन सिंह नेगी उम्र 57 वर्ष, चंपा देवी पत्नी विनोद सिंह और गौरव पुत्र विनोद सिंह नेगी उम्र 26 वर्ष की मौत हो गई। राजस्व उप निरीक्षक अमित ने बताया कि जिनका पोस्टमार्टम कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button