ठक-ठक गैंग के तीन आरोपियों को रविवार को नेहरू कॉलोनी पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। बता दें गिरोह के सदस्य भीड़भाड़ वाली जगह या ट्रैफिक सिग्नल पर गाडी के शीशे को ठकठकाकर चालक का ध्यान बांट कर वारदात को अंजाम देते थे।
आरोपियों से किए छह लाख के मोबाइल बरामद
रविवार को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से चोरी के लगभग छह लाख रुपए के छह मोबाइल फोन बरामद किए। इसके अलावा एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ साथ घटना में इस्तेमाल की जाने वाली होंडा सिटी कार भी बरामद की है।
आरोपियों की पहचान यूसुफ (38) पुत्र शौकत अली निवासी इस्पात नगर मेरठ यूपी, रिजवान (28) पुत्र इमरान निवासी मकबरा मेरठ यूपी, आदिल (32) पुत्र शम्सुद्दीन निवासी कस्बा गुलावटी बुलंदशहर यूपी के रूप में हुई है। बता दें आरोपी बीते दिनों में राजधानी देहरादून में कई इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं।
ट्रैफिक सिग्नल पर ऐसे देते हैं वारदात को अंजाम
ठक-ठक गैंग भीड़भाड़ वाली जगह या ट्रैफिक सिग्नल पर ही इस तरह की वारदात करता है। जाम लगने पर गैंग के सदस्य कार के आसपास सक्रिय रहते हैं। कई बार कभी एक तो कभी दो या तीन लोग इसमें शामिल होते हैं। वह गाड़ी के साथ चलते हुए यह देख लेते हैं कि मोबाइल या कीमती सामान डेश बोर्ड और सीट पर रखा है।
इसके बाद गैंग के सदस्य गाड़ी रुकवाते हैं और कार का शीशा ठक-ठक करते हैं। गैंग का एक सदस्य कहता है कि पीछे उन्होंने किसी को टक्कर मार दी है। वाहन चालक उसकी बातों में उलझ जाता है। इसी बीच दूसरा सदस्य डेश बोर्ड या सीट से मोबाइल या अन्य कीमती सामान उड़ा लेता है।
ऐसे करें ठक-ठक गैंग से बचाव\
- कार की शीट या फिर डेशबोर्ड पर अपना कोई कीमती सामान न रखें।
- कोई अगर आपकी कार रुकवाता है और आपको बातों में उलझाने कि कोशिश करता है तो सबसे पहले 112 पर कॉल करें।
- लैपटॉप आदि को अपनी कार की शीट के नीचे ही रखें।
- मोबाइल को अपनी जेब में या फिर अपनी कार के मोबाइल स्पेस में ही रखें। ताकि वह सुरक्षित रहे।
- वस्तुओं को ऐसी जगह रखें। जहां बाहर खड़े व्यक्ति का हाथ न पहुंच पाए।
एसएसपी ने की चालकों से अपील
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अगर उनकी कार का शीशा खटखटाए तो तुरंत पुलिस को कॉल करें। किसी भी हालत में कार का शीशा नीचे न करें।