अगर आप अपने भविष्य के लिए एक बड़ी पूंजी इकट्ठा कर आराम की रिटायरमेंट लाइफ जीना चाहते हैं तो आपके लिए SIP (Systematic Withdrawal Plan) एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
ये एक ऐसा विकल्प है जिसमें कम बजट से भी शुरुआत कर एक बड़ी धनराशि इकट्ठा की जा सकती है। SIP आपको भविष्य में बेहतर रिटर्न पाने में मदद करती है। SIP में इंवेस्ट करने से पहले आपको एक बेहतर फंड तलाश करना होता है और नियमित और लंबे समय तक इंवेस्टमेंट करते रहना होता है। अगर आप ऐसा कर पाने में सफल हो जाते हैं तो आपको कुछ सालों में एक बड़ी धनराशि मिल सकती है।
SIP निवेश के लिए एक बढ़िया तरीका है जो आपको कुछ ही सालों में करोड़पति बनने में मदद कर सकता है। आप सिर्फ 1000 रुपए की SIP से भी शुरुआत कर सकते हैं और समय के साथ इसे करोड़ों में बदल सकते हैं।
SIP कैसे काम करती है ?
आमतौर पर जब आप म्यूचुअस फंड में इंवेस्ट के लिए SIP का प्लान करते हैं तो आपके मन में कई तरह के सवाल होते हैं। मसलन नुकसान तो नहीं हो जाएगा, कहीं पैसा डूब तो नहीं जाएगा, फंड कैसे सेलेक्ट करें वगैरह वगैरह।
पिछले कुछ दिनों में SIP में निवेश करना बेहद आसान हो गया है। SIP के फंड के बारे में बताने के लिए कई वेबसाइटों पर आपको जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही आप सीधे बैंक से हर महीने कटने वाली धनराशि फंड में डाल सकते हैं। आप फंड में जितनी धनराशि डालना चाहते हैं वो ईसीएस के जरिए आपके खाते से डिडक्ट हो जाती है। ये धनराशि आपके सलेक्टेड म्यूचुअल फंड में निर्धारित समय पर निवेश की जाती है। पैसे डिडक्ट होने के दिन के अंत तक, आपको म्यूचुअल फंड की वर्तमान कीमत के आधार पर यूनिट एलॉट हो जाती हैं। प्रत्येक निवेश के साथ, आपके द्वारा पुनः निवेश की गई राशि बढ़ती जाती है, जिससे बेहतर रिटर्न मिल सकता है। यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप SIP अवधि के अंत में नकद निकालना चाहते हैं या नियमित रूप से रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं।
करोड़पति बनने के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रेटजी
मान लीजिए आप प्रतिमाह 1,000 रुपए इन्वेस्ट करके अपनी SIP शुरु कर रहें हैं। इसे नियमित रखकर आप इसी 1,000 रुपए की SIP से लगभग एक करोड़ रुपए तक जुटा सकते हैं। अगर मान लिया जाए कि आपने जिस फंड में निवेश किया है उसमें 17 प्रतिशत का अनुमानित वार्षिक रिटर्न दे रहा है तो इस हिसाब से 35 वर्षों में 2 करोड़ 62 लाख रुपए तक का फंड कलेक्ट कर सकते हैं।
अगर यही रिटर्न अगर 18 फीसदी तक पहुंचा तो आप महज 30 सालों में ही आपको 1 करोड़ 43 लाख तक की पूंजी सकती है।
लगेगा कैपिटल गेन टैक्स भी
यहां आपको एक बात ध्यान रखनी चाहिए कि लंबे समय में मिले फायदे पर आपको लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स भी देना पड़ सकता है। इसलिए टैक्स सेविंग स्ट्रेटजी भी बना कर चलना आपके लिए फायदेमंद होगा।
डिस्कलेमर – हमारी तरफ से आपको कोई शेयर खरीदने या कोई निवेश करने की सलाह नहीं दी जाती। यह निवेशकों के विवेक के अधीन है। विशेषज्ञों की सलाह के बाद ही निवेश करें।