Nainitalhighlight

हल्द्वानी में सरकारी जमीनों को खुर्द बुर्द करने वालों की होगी जांच, DM ने दिए निर्देश

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक के बगीचे में हुई हिंसा के बाद सरकारी जमीनों को खुर्द बुर्द करने के मामलों में राजस्व विभाग और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से जांच कर रहा है। ऐसी जमीन है जिनको 50 रुपये और 100 रुपये के स्टांप पर बेचा जा रहा है उन सभी की जांच के निर्देश जिलाधिकारी वंदना ने दिए हैं।

DM ने दिए जांच करने के निर्देश

लिहाजा प्रशासन एक कमेटी बनाकर ऐसी सभी सरकारी जमीनों की जांच कर रहा है, जिसे खुर्द बुर्द किए जाने की आशंका है। एसडीएम परितोष वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय में भी एक याचिका विचाराधीन है। जिनमें सरकारी भूमि को स्टांप पर बेचने के मामले सामने आए हैं। इस पर जिला प्रशासन ने एक कमेटी बनाई है। जिसमें जांच की जा रही है। हल्द्वानी शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी अगर इस तरह के तथ्य सामने आएंगे तो संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की राडार में आई अब्दुल मलिक की पत्नी

बता दें जमीनों को खुर्द बुर्द करने के मामले में हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसकी पत्नी साफिया मलिक समेत अन्य के नाम सामने आए थे। मामले को लेकर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट की ओर से सफिया मलिक के खिलाफ तहरीर दी गई थी। आरोप था कि अब्दुल मलिक और उसकी पत्नी की ओर से सरकार की 13 बीघा से अधिक जमीन को षड्यंत्र करते हुए खुर्द करने का प्रयास किया गया।

दस्तावेजों की जांच में सामने आया था कि 1988 में मृतक व्यक्ति के नाम पर एफिडेविट बनाकर प्रशासन और न्यायालय को भी गुमराह किया गया है।मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया था कि 1988 में मृत व्यक्ति को 1994 और 2007 में जीवित दिखाया गया है। इसके अलावा अभिलेखों की जांच में कई और तथ्य प्रकाश में आए हैं। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त ने सरकारी जमीन को खुर्द बुर्द करने और षडयंत्र करने के मामले में अब्दुल मलिक, सफिया मलिक सहित छह लोगों पर हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button