DehradunhighlightNational

सुशांत सिंह राजपूत के नाम सड़क और चौक का नाम, फैंस में दिखी खुशी

ankita lokhandeसुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित घर में फांसी के फंदे से लटके मिले थे। खबर आई की सुशांत ने आत्महत्या करली लेकिन उनके फैंस ये मामने को राजी नहीं। सुशांत के फैंस लगातार सोशल मीडिया पर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

वहीं सुशांत को जिंदगी भर याद रखने और सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए उनके गृह नगर पूर्णिया में उनके नाम पर एक सड़क और चौक का नाम रखा गया है।

मेयर सविता सिंह ने नगर निगम की तरफ से सुशांत को श्रद्धांजलि दी और फोर्ड कंपनी चौक का नाम बदलकर सुशांत सिंह राजपूत चौक किया है। वहीं मधुबनी चौक से माता चौक की ओर जाने वाली सड़क का नाम सुशांत सिंह राजपूत पथ कर दिया गया। इस बात की जानकारी जिले की मेयर ने दी। वहीं अब सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें देखा जा सकता है कि भारी तादाद में लोग इकट्ठा होकर सुशांत सिंह राजपूत के नाम की पट्टी का अनावरण कर रहे हैं और खूब फोटो खिंचा रहे हैं। सड़क और चौक का नाम सुशांत के नाम पर ऱखने से फैंस में खुशी देखी गई।

Back to top button