देहरादून की शांत वादियों से दिल दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है। कोटी रोड छिबरौ क्षेत्र में टोंस नदी के किनारे पिकनिक मनाने गए युवक को उसी के चार दोस्तों ने अधिक शराब पिलाकर नदी में धक्का दे दिया। इसके बाद आरोपियों ने पानी में डुबाकर युवक की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए 100 मीटर आगे नदी में स्थित गहरे जल कुंड में फेंक दिया।
- Advertisement -
28 फरवरी से लापता था यशपाल
घटना 28 फरवरी की बताई जा रही है। मृतक की पहचान यशपाल चौहान (30) पुत्र कृपाल सिंह, निवासी ग्राम ललऊ तहसील कालसी के रूप में हुई। यशपाल मंगलवार को अपने चार दोस्तों सूरज निवासी ग्राम गैरखोल बड़ाबे पिथौरागढ़, प्रीतम निवासी ग्राम देहरा थाना नौगांव अमरोहा यूपी, विनय निवासी ग्राम कंधारपुर बरेली यूपी, चेतन सिंह राठौर निवासी आमगांव बदायूं यूपी के साथ कोटी रोड छिबरौ क्षेत्र में टोंस नदी के किनारे पिकनिक मनाने गया था।
अत्यधिक शराब पिलाकर पानी में डुबाया
इसके बाद से यशपाल सिंह लापता चल रहा था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। खोजबीन किए जाने पर शुक्रवार को नदी से यशपाल का शव बरामद किया गया। कालसी पुलिस ने शुक्रवार देर रात ही चारों साथियों के विरुद्ध हत्या और षड्यंत्र रचने का मुकदमा दर्ज किया। शनिवार को चारों आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नदी के किनारे पार्टी के दौरान आरोपियों ने यशपाल चौहान को अत्यधिक शराब पिलाई।
हत्या कर शव को ठिकाने लगाया
शराब पिलाने के बाद जब यशपाल होश खो बैठा तो पास में ही काम कर रहे मजदूरों के जाने का इन्तजार किया और जब वो चले गए तो शाम के समय यशपाल को नदी में धक्का देकर पानी में डुबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए 100 मीटर आगे नदी में स्थित गहरे जल कुंड में फेंक दिया।
- Advertisement -
थानाध्यक्ष कालसी रविंद्र सिंह नेगी के अनुसार गिरफ्तार चारों आरोपितों को मेडिकल परीक्षण के बाद रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा साथ ही चारों आरोपियों पर हत्या तथा षड्यंत्र रचने की धारा के अतिरिक्त साक्ष्य छिपाने की धारा बढ़ाई गई है।