एसएसपी देहरादून को गोपनीय सूचना मिली थी कि राजपुर क्षेत्र आईटी पार्क के पास स्थित सायनोटेक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में अवैध इंटरनेशनल कॉल सेंटर के संचालित होने और उक्त कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशी लोगों को कॉल कर उनसे ठगी किए जाने की सूचना मिली थी. जिस पर एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी मसूरी के नेतृत्व में दो अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए.
अमेरिका और कनाडा के लोगों से ठगी
सात अगस्त को देर रात पुलिस की टीम ने आईटी पार्क में उक्त अवैध कॉल सेन्टर (ग्लोबल टेक एनर्जी सॉल्यूशन) पर दबिश दी. मौके पर एक बडे हॉल मे लगभग 100 केबिन का एक कॉल सेन्टर का संचालन किया जा रहा था, जहां पर अलग-अलग कैबिनो में बैठे युवक-युवतियों द्वारा सिस्टमों के माध्यम से कॉल अटैण्ड की जा रही थी, जो स्वंय को इंटरनेशनल एंटी हैकिंग डिपार्टमेंट का प्रतिनिधि बताकर लोगों से उनके कम्पयूटर सिस्टम से हैकिंग हटाने के नाम पर उनके बैंक खातो की जानकारी ले रहे थे.
पुलिस ने किया कॉल सेंटर संचालित करने वाले आरोपियों को अरेस्ट
मौके पर पुलिस द्वारा उक्त कॉल सेन्टर संचालित कर रहे आठ लोगो को हिरासत में लिया गया. आरोपियों की पहचान मिहिर अश्वनी (38) निवासी गुजरात हाल निवासी, ललित उर्फ रोड़ी (40) निवासी, आमिर सोहेल (28) निवासी वेस्ट बंगाल, मनोज मीरपुरी (32) निवासी महाराष्ट्र, अंकित (30) निवासी बिहार, कौशिक जाना (34) निवासी वेस्ट बंगाल, शिवम दवे (24) निवासी गुजरात, गोस्वामी हेत भारती (30) निवासी गुजरात के रूप में हुई.
ऐसे देते थे लूट को अंजाम
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा उक्त फर्जी कॉल सेन्टर संचालित किया जा रहा है, जिसमें वे लोग यूएसए और कनाडा के लोगों को टारगेट करते है. उनके द्वारा लोगों से सम्पर्क कर स्वंय को इंटरनेशनल एन्टी हैकिंग एजेन्सी का अधिकारी बताकर उनके कम्प्यूटर सिस्टम के हैक होने और किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा उसका एक्सेस प्राप्त कर इस्तेमाल किये जाने की जानकारी दी जाती है.
आरोपियों ने बताया कि उसे ठीक करने के लिये उन्हें पॉप अप मैसेज के माध्यम से उनके सिस्टमों का एक्सेस प्राप्त किया जाता है और उनके सिस्टमों का कन्ट्रोल लेकर उनके बैंक खाते से एनटी हैकिग सर्विस के नाम पर स्कैम किया जाता है. उक्त पॉप अप मेसेजों को उनकी एक अन्य टीम, जो यूएसए में है उनके द्वारा भेजा जाता है.
USA से होता था पॉप अप कैम्पेन रन
आरोपियों ने बताया कि उक्त टीम द्वारा ही पॉप अप कैम्पेन को रन करते हुए पैसो के लेन-देन का हिसाब रखा जाता है और धोखाधड़ी से FITH THIRD BANK के माध्यम से पैसों का लेन देन कर प्राप्त पैसो को हवाला के माध्यम से उन तक पहुंचाया जाता है। आरोपियों ने बताया हमारे द्वारा भेजे गये पॉप अप मैसेजो के दिए नम्बर से ग्राहक हमसे सम्पर्क करते हैं।
लोगो के सिस्टमों का रिमार्ट एक्सेस लेने के लिये आरोपी QUICK ASSIST, LOGMEIN, GO SHARE, TINY URL आनलाईन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं और कॉल रिसिव करने के लिये EYEBEAM, ASIA ONE जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं. इसके साथ ही आउट बाउन्ड कॉल करने के लिये 2 LINE, TALK TONE जैसे आनलाईन एप्प का इस्तेमाल किया जाता है।
मौके पर पुलिस टीम द्वारा केबिनो मे लगे लैपटॉप और डैस्कटॉप को चैक करने पर उनकी स्क्रीन पर EYEBENM एप्प का उपयोग किया जाना और मिसड, डाइल कॉलों में विदेशी नम्बरों का होना पाया गया. इसके साथ ही कुछ लेपटॉपो पर अलग-अलग एप्लीकेशन के माध्यम से पैसो के लेने देने से सम्बन्धित विवरण प्राप्त हुए. मौके पर पुलिस टीम द्वारा सभी उपकरणो को सील करते हुए कॉल सेन्टर संचालित करने वाले सभी आठ आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है.