देहरादून से सड़क में लगे क्रैश बैरियर को क्षतिग्रस्त कर उनमें से नट, बोल्ट और वॉशर चुराने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सामान चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से घटना में चोरी किया सामान बरामद कर लिया है. जिसकी कीमत 20-25 हजार रुपए बताई जा रही है.
क्रैश बैरियर को क्षतिग्रस्त कर नट चुरा ले गए चोर
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मामले को लेकर 15 जुलाई को अपर सहायक अभियंता सुदर्शन सिंह ने मामले को लेकर दी थी. सुदर्शन सिंह ने बताया था कि कृषाली चौक से सहस्त्रधारा मोटर मार्ग के करीब 2 से 3 किमी के एरिया में सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा क्षतिग्रस्त कर उन पर लगे नट, बोल्ट, वॉशर आदि समान चुरा लिए हैं।
आरोपियों को किया सामान के साथ अरेस्ट
चोरी की घटना को संवेदनशीलता से लेते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर तत्काल थाना राजपुर पर पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। 16 जुलाई की रात को पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान जंगलात बैरियर सहस्त्रधारा रोड के पास से घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने चोरी किये सामान के साथ अरेस्ट कर लिया है.
आरोपियों का विवरण
आरोपियों की पहचान शत्रुघ्न मेहतो (52) पुत्र रामाशीष निवासी काट बांग्ला बस्ती और पवन कुमार (19) पुत्र तिलक राम निवासी काट बांग्ला बस्ती के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लोगों की नज़रों में आने से बचने के लिए आरोपियों ने पिछले आठ से 10 दिनों में थोड़ा-थोड़ा कर सामान को घटनास्थल से चोरी किया था.