हरिद्वार में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। लक्सर के बहादुरपुर गांव में देर रात कुछ बदमाशों ने दुकान का शटर तोड़कर लाखों की नगदी समेत दुकान में रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा लिया है।
बदमाशों के हौसले बुलंद
घटना देर रात करीब दो बजे के आसपास की बताई जा रही है। छह अज्ञात चोरों ने लक्सर के बहादुरपुर गांव में देर रात किराने की दुकान का शटर तोड़ कर अंदर घुस गए। इस दौरान बदमाशों ने दुकान में रखी लाखों की नगदी समेत सामान में हाथ साफ कर दिया।
घटना सीसीटीवी में कैद
ये पूरी घटना सामने लगे सीसीटीवी में कैद हो गई की किस तरह बदमाश दुकान का शटर तोड़कर बेखौफ अंदर घुसते हैं। दुकान के अंदर घुसने के बाद आरोपी पूरी घटना को अंजाम देते हैं।
आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
घटना के बाद पीड़ित दुकानदार नूर आलम की तहरीर पर पुलिस ने छह अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने बताया की आरोपी उसकी दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखें लाखों रुपए और सामान चोरी कर मौके से फरार हो गए हैं।
मामले की पड़ताल शुरू
पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।