सिनेमा घरों में अप्रैल के महीने में दो बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज हो रही है। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म अप्रैल में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वही ऐश्वर्या राय की पीएस 2 भी अप्रैल में ही रिलीज होंगी।
सिनेमा घरों के अलावा ओटीटी प्लेटफार्म पर भी कई फिल्में है जो अप्रैल के महीने में रिलीज होंगी। कुछ फिल्में ऐसी भी है जो सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी पर आ रही हैं। चलिए जानते है कौन सी फिल्में अप्रैल के महीने में रिलीज होने जा रही है।
एक अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म और सीरीज की लिस्ट
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा सिनेमा घरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हो रही है। फिल्म आज यानी की एक अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की खबर है। इसके अलावा इंग्लिश मूवीज एक अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। जिसमें ‘फाइंडिंग यू’ ‘कम्पनी ऑफ हीरोज’, और ‘जारहेड-द सीज 3’ जैसी मूवीज शामिल है।
सात अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर सात अप्रैल को मलयालम फिल्म ‘रोमांचम’ देखने को मिलेगी। इस फिल्म को हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिल्म रोमांचक और हॉरर कॉमेडी है। जो बेंगलुरु में हुई एक घटना पर आधारित है। इस फिल्म में सात बैचलर्स द्वारा उइजा बोर्ड इस्तेमाल किया जाता है।
इसके अलावा नेटफ्लिक्स पर फैंटेसी एडवेंचर फिल्म ‘चुपा’ रिलीज़ होगी। इस कहानी में एक बच्चे को अनोखा प्राणी चुपाकाबरा मिलता है। चुपाकाबरा जीवित प्राणियों का खून पीकर जिन्दा रहता है।
14 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म
14 अप्रैल को JEE5 में राधिका आप्टे की स्पाई कॉमेडी फिल्म ‘मिसेज अंडरकवर’ रिलीज़ होने जा रही हैं। इसमें राधिका एक गृहिणी के साथ एक एजेंट का भी रोल में नजर आने वाली है। नेटफ्लिक्स पर 14 अप्रैल को अंग्रेजी मूवी ‘द लास्ट किंगडम:सेवन किंग्स मस्ट डाइ’ रिलीज हो रही हैं। यह फिल्म ‘लास्ट किंगडम’ का सीक्वल है।
28 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 28 अप्रैल को ‘पीटर पैन एंड वेंडी’ रिलीज होने जा रही है। इसमें मुख्य भूमिका में वेंडी डार्लिंग है जो अपना बचपन का घर नहीं छोड़ना चाहती। वह एक लड़के से मिलती है जो बड़ा ही नहीं होना चाहता है।