UttarakhandBig News

38th National Games : क्लोजिंग सेरेमनी में उत्तराखंड आएंगे ये कलाकार, 15 हजार से ज्यादा लोग होंगे शामिल

38th National Games Closing Ceremony : 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह को भी उत्तराखंड सरकार ने यादगार बनाने की तैयारी कर ली है. मशहूर बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर, कुमाऊनी गायिका श्वेता माहरा और दिगारी ग्रुप इस समारोह की शान बढ़ाएंगे.

बैठक में की क्लोजिंग सेरेमनी की रूपरेखा तय

बीते शनिवार को खेल सचिवालय में आयोजित उच्च अधिकारियों की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई. बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि आमतौर पर राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह का कार्यक्रम मात्र औपचारिकता जैसा होता है, लेकिन हमारा यह आयोजन जिस तरह से अब तक बेहद शानदार रहा है, उसी तरह हम समापन समारोह को भी यादगार बनाएंगे.

हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में होगा समापन समारोह

खेल मंत्री ने बताया कि इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने व्यापक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा खेलों के पूरे आयोजन के दौरान आम जनता ने सक्रियता से भागीदारी निभाई है और समापन समारोह में भी आमजन को शामिल किया जाएगा. इसके लिए हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में 15 हजार से ज्यादा लोगों की बैठने की व्यवस्था बनाई जा रही है.

क्लोजिंग सेरेमनी में उत्तराखंड आएंगे ये कलाकार

मुख्य कार्यक्रम शुरू होने से पहले कुमाऊनी गायिका श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप की प्रस्तुतियां होंगी. औपचारिक आयोजन समाप्त होने के बाद बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर प्रस्तुतियां देंगे. मंत्री ने बताया कि मानसखंड और गेम्स रीकैप को प्रदर्शित किया जाएगा. इसमें आयोजन शुरू होने से लेकर अंत तक क्या-क्या गतिविधियां हुई उनकी एक झलक मिलेगी.

अगले मेजबान राज्य को सौंपा जाएगा नेशनल गेम्स का फ्लैग

बता दें समापन समारोह में देश के सभी टीमों के एथलीट और रिकॉर्ड होल्डर को सम्मानित किया जाएगा. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद रहेंगी. समापन समारोह में नेशनल गेम्स का फ्लैग अगले मेजबान राज्य को सौंपा जाएगा.

योगासन और मलखंब के खिलाड़ी देंगे स्पेशल प्रेजेंटेशन

मंत्री ने बताया कि इन राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश सरकार ने काफी प्रयास करके परंपरागत खेल योगासन और मलखंब को मेडल गेम्स के तौर पर शामिल कराया था. समापन समारोह में भी इन दोनों खेलों के विशेष प्रेजेंटेशन आयोजित किए जाएंगे. बैठक के दौरान मंत्री ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया है. इस दौरान राष्ट्रीय खेलों में इन इवेंट्स में शामिल होने वाले खिलाड़ी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.

‘अहं भारतम’ भी होगा खास आकर्षण

खेल मंत्री रेखा आर्या बताया कि समापन समारोह (38th National Games Closing Ceremony) में एक विशेष थीएट्रिकल एक्ट प्रस्तुत किया जाएगा. जिसका नाम “अहं भारतम” रखा गया है. इसमें भारत के विभिन्न राज्यों के बीच एकता के सूत्रों को नये अंदाज में प्रस्तुत किया जाएगा.

भीड़ मैनेजमेंट के लिए विशेष तैयारी के निर्देश

समापन समारोह में भी भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए खेल मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को भीड़ मैनेजमेंट के स्पेशल प्रयास करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में खेल मंत्री ने कहा कि अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रखा जाए लेकिन यह भी देखा जाए की सुरक्षा इंतजामों के चलते आम दर्शकों को दिक्कत न उठानी पड़े.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button