एक्सपायरी डेट का सामान वापस करने को लेकर पहुंचे एक ग्रामीण कारोबारी की पौड़ी के एक व्यवसायी के साथ कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई की मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। काफी देर तक बस स्टैंड पर हंगामा होता रहा।
एक्सपायरी डेट का सामान वापस करने को लेकर मचा बवाल
पौड़ी में एक्सपायरी डेट का सामान वापस करने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक बौंसरी गांव से आए ग्रामीण कारोबारी और उसकी मां का आरोप है की कुछ दिन पहले वो यहां से सामान ले गए थे। लेकिन वो एक्सपायरी डेट का निकला। जब वो उस समान को वापस करने के लिए पौड़ी पहुंचे तो व्यवसायी ने उनसे सामान वापस लेने से इंकार कर दिया। जिस से उनके बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान उनकी कहासुनी को देखते हुए वहां भीड़ इकट्ठा हो गई।
काफी देर बाद सामान वापस लेने के लिए माना व्यवसायी
मामले में सामाजिक कार्यकर्ता दीपक अस्वाल ने एक्सपायरी डेट का सामान देने वाले व्यवसायियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग उठाई। वहीं हो हल्ला देख सुनील अग्रवाल व्यवसायी द्वारा अपना बेचा गया सामान वापस लेने को लेकर राजी हो गया। जिसके बाद जाकर मामला शांत हुआ।
खाद्य लाइसेंस नहीं होने पर होगी कार्रवाई
व्यवसायी का कहना है कि पता नहीं कब से ये लोग उस से सामान ले जा रहे थे। अब सामान एक्सपायरी हो गया है तो वापस किया जा रहा है। वहीं मामले में जिला अभिहित अधिकारी जांच की बात कही है। उन्होंने बताया कि अगर ग्रामीण कारोबारी के पास खाद्य लाइसेंस नहीं है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी और जांच में पुख्ता सबूत मिलने पर एक्सपायरी डेट का सामान बेचने वाले व्यवसायी पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।