Uttarakhand : इस बात को लेकर शिक्षक और छात्र के बीच हो गई मारपीट, मामला पहुंचा थाने - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इस बात को लेकर शिक्षक और छात्र के बीच हो गई मारपीट, मामला पहुंचा थाने

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
chatr se marpit

बाल कटवाने को लेकर हरिद्वार के ज्वालापुर स्कूल से अध्यापक और छात्र के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस थाने तक जा पहुंचा। छात्र के परिजन और अध्यापक ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

अध्यापक ओर छात्र के बीच मारपीट

मामला दि विजड्म ग्लोबल स्कूल का है। जानकारी के मुताबिक विष्णु गार्डन कनखल निवासी डॉ दुनिल कुमार गुप्ता राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार में प्रोफेसर और उपचिकित्सा के अधीक्षक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक को तहरीर में बताया कि उनका बेटा प्रकृत गुप्ता दि विजड्म ग्लोबल स्कूल में बाहरवीं का छात्र है।

उन्होंने स्कूल के शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे प्रकृत को स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी शशिभूषण चौहान ने बाल कटवाने के लिए कहा था। जिसके बाद उनका बेटा बाल कटवाकर स्कूल पहुंचा था। बावजूद इसके शिक्षक ने उनके बेटे के थप्पड़ मार दिए। इस बीच अध्यापक के नाक में भी हल्की खरोंच आई है।

परिजनों ने शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसके बाद शिक्षक ने अपने एक सहयोगी अध्यापक के साथ मिलकर भी उनके बेटे को पीटा। शिक्षक ने बेटे को गोली मारने और स्कूल से नाम काटने की धमकी भी दी गई। जिससे उनके बेटे पर बहुत प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। जिस वजह से वह स्कूल भी नहीं जा पा रहा है।

शिक्षक ने लगाया छात्र पर मारपीट का आरोप

दूसरी ओर स्कूल के प्रधानाचार्य संजय देवांगन और आरोपित अध्यापक शशिभूषण का इस मामले में कहना है कि छात्र बाल कटवाकर स्कूल नहीं आया था। क्लासरूम में चेकिंग के दौरान वह क्लास से भाग गया। बाद में एक अध्यापिका उसे ढूंढकर लाई तो उसने शशिभूषण के साथ ही मारपीट कर दी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।