प्रदेश में कोरोना के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस बीच एक अधिवक्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कमिश्नरी में हड़कंप मच गया है। इसके चलते बुधवार को कमिश्नरी में अपर आयुक्त की कोर्ट पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
मुख्य बिंदु
कोरोना पॉजिटिव आने से कमिश्नरी में मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिला कोर्ट के एक अधिवक्ता को केस की पैरवी के सिलसिले में अपर आयुक्त जीवन सिंह की कोर्ट में गए थे। इससे पहले उन्होंने अपना कोविड टेस्ट भी कराया था। जिसकी रिपोर्ट शाम को पॉजिटिव आई। बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव की जानकारी मिलने से कमिश्नरी में हड़कंप मचा हुआ है।
संपर्क में आने वालों के कोविड टेस्ट की तैयारी
इसके बाद अपर आयुक्त कोर्ट को स्थगित कर दिया गया। अब पॉजिटिव आये अधिवक्ता के साथियों के साथ ही कमिश्नरी में कर्मचारियों के कोविड टेस्ट करवाए जाएंगे।



