Big NewsNainital

Uttarakhand haldwani news: हल्द्वानी के महिंद्रा शोरूम में लाखों की चोरी, तिजोरी उठाकर ले गए चोर, CCTV में कैद हुई वारदात

Uttarakhand haldwani news: हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित महिंद्रा शोरूम में रविवार रात तीन चोरों ने लाखों रुपए से अधिक नगदी भरी तिजोरी में बेहद शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस की टीम ने रविवार को शोरूम का जायजा लिया। पुलिस ने शोरूम के मालिक की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Mahindra Showroom Haldwani में लाखों की चोरी

हल्द्वानी के बजरंग मोटर्स में चोरी का ये मामला सामने आया है। शोरूम स्वामी संजय अग्रवाल ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की तिजोरी में लाखों की नगदी रखी हुई थी। जिसे चोर उठाकर ले गए हैं। सीसीटीवी फुटेज में तीन शातिर चोर शोरूम के अंदर घुसते दिखाई दे रहे हैं।

CCTV में कैद हुई बदमाशों की एंट्री

चोरी की पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में तीन शातिर चोर लाठी डंडे से लैस होकर शोरूम के अंदर घुसते नजर आ रहे हैं। वहीं अब पुलिस और एसओजी टीम फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ जांच में जुट गई है। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी

तीनों शातिर चोरों ने पहचान छुपाने और सबूत मिटाने के लिए हाथ में दस्ताने और मुंह में नकाब लगाया हुआ था। चोरों के हाथ में बड़ा हथोड़ा और कटर भी था। जानकारी के अनुसार एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि मामले की जांच के लिए टीमें लगाई गई है। जल्द चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button