
हल्द्वानी शहर में चोरों के हौसले एक बार फिर बुलंद होते आ रहे हैं। आईजी कुमाऊं के आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
शहर के पॉश इलाके बद्रिपुरा में चोरी की घटना
बता दें चोरी की यह वारदात शहर के पॉश इलाके बद्रिपुरा में हुई। जहां एसएसपी आवास कोतवाली और अधिकारी रहते हैं। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में ये वारदात कैद हो गई। CCTV में चोर बक्सा ले जाते हुए साफ नजर आ रहा है।
किराएदार बनकर आए शख्स ने की चोरी
जानकारी के अनुसार किराएदार बनकर आए एक व्यक्ति ने मौका देखकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के समय घर में महिला अकेली थी। बदमाश जेवरात सहित नकदी से भरा बक्सा ही लेकर फरार हो गया। चोरी की जानकारी मिलते ही पार्षद और स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद हल्द्वानी कोतवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से शहरवासियों में असुरक्षा देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी राधिका ज्वेलर्स चोरीकांड का खुलासा, किरायेदार बनकर रह रहे थे चोर, 4 गिरफ्तार