- Advertisement -
देहरादून में हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज प्रदेशभर से बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन जारी है। उपद्रव मचाने व पत्थरबाजी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए बेरोजगार संघ के अध्यक्ष सहित 13 की शुक्रवार को कोर्ट में पेशी होनी है। लेकिन इस समय कोर्ट के बाहर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
धरने पर बैठे बेरोजगार युवाओं को पुलिस ने एक बार फिर जबरन उठाया। इससे पहले डीएम ने युवाओं को समझाने का प्रयास किया था। लेकिन वह नहीं माने। एसपी सिटी व एसएसपी अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं।
प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेसी डीजीपी अशोक कुमार का पुतला फूंकने पहुंचे। जिन्हें पुलिस ने सेंट जोजेफस स्कूल के पास रोक लिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच धक्का-मुक्की हुई और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
- Advertisement -
सीबीआई जाँच से भय क्यों- नेता प्रतिपक्ष
समर्थन देने पहुंचे उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि सरकार सीबीआई जांच से क्यों डर रही है या तो सरकार को यह बताना चाहिए या फिर भर्ती परीक्षाओं में सीबीआई जांच करानी चाहिए। नकल विरोधी कानून लाने में सरकार ने काफी देर कर दी है। सरकार को जब शुरू में पेपर लीक होने की जानकारी मिली थी तो उसी समय कड़ा कानून लेकर आ जाना चाहिए था, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया।