चार दिन से लगातार हो रही बारिश का सिलसिला अभी भी प्रदेश के कई जनपदों में जारी है। मौसम के कहर ने आम जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। कई पहाड़ी क्षेत्रों में मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। जिस वजह से सड़कों पर आवाजाही करना मुश्किल हो गया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज भी मौसम खराब बना रहेगा। जिसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इन जनपदों के लिए किया red alert जारी
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने प्रदेश के आठ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य जिलों में बारिश का yellow alert जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर और नैनीताल में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जनपदों के कई इलाकों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा के आसार हैं।
इन जनपदों के लिए yellow alert
इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले के लिए yellow alert जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार इन जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जना के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में न जाने की अपील की है।