
सैन्यधाम में अमर जवान ज्योति के लिए 28 पवित्र नदियों का जल कलशों में राजधानी देहरादून पहुंच चूका है। यात्रा जैसे ही घंटाघर पहुची सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य भाजपा नेताओं ने पुष्प वर्षा के साथ जल संग्रहण यात्रा का भव्य स्वागत किया।
इन शहीदों के मंदिर का होगा सैन्य धाम में निर्माण
बता दें 28 पवित्र नदियों के जल को पहले अमर जवान ज्योति के मुख्य स्तंभ कि आधारशिला में अर्पित किया जाएगा। सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा पूरे देश के विभिन्न स्मारकों का अध्ययन करने के बाद सैन्यधाम का निर्माण किया जा रहा है। भारतीय सेना में पूजे जाने वाले अमर सैनिक बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसवंत सिंह के मंदिर भी सैन्यधाम में बनाए जा रहे हैं।
सैन्य धाम में रखी गई अमर जवान ज्योति की आधारशिला
पांचवे धाम सैन्य धाम में अमर जवान ज्योति की आधारशिला रखी गई। इस दौरान वीर नारियों ने शहीदों के आंगन की मिट्टी अर्पित की। सीडीएस अनिल चौहान, राज्यपाल गुरमीत सिंह , सैनिक कल्याण गणेश जोशी भी मौके पर मौजूद रहे। बता दें 1734 बलिदानियों के आंगन की मिट्टी के साथ प्रदेश की सभी प्रमुख नदियों से एकत्रित पवित्र जल भी अमर जवान ज्योति के मुख्य स्तंभ की आधारशिला में अर्पित किया गया।
सीडीएस के नाम से होगा सैन्यधाम का मुख्य गेट
इसी तरह सैन्यधाम का मुख्य गेट देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से बनाया जाएगा। सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि सैन्य धाम बनने के बाद जिस तरह चारों धामों के दर्शन के लिए लोग आते हैं। उसी तरह सैन्यधाम को देखने के लिए भी यहां लोग पहुंचेंगे।