Big NewsChamoli

Char Dham Project: बद्रीनाथ और गौरीकुंड हाईवे को जोड़ने वाली सुरंग आर-पार, यात्री कर पाएंगे ट्रैफिक जाम फ्री सफर

Char Dham Project: चार धाम यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में ऋषिकेश-बद्रीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने के लिए बनाई जा रही सुरंग को आर-पार कर दिया गया है।

Badrinath और गौरीकुंड हाईवे को जोड़ने वाली सुरंग आर-पार

ऋषिकेश-बदरीनाथ व रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने के लिए 910 मीटर लंबी सुरंग बनाई जा रही है। जिसे कि आर-पार कर दिया गया है। कार्यदायी संस्था ने इसे तय समय से दो महीने पहले ही पूरा कर दिया है। इसके आर-पार होने से लोगों में खुशी का माहौल है।

सुरंग के निर्माण में 150 मजदूर कर रहे थे काम

आपको बता दें कि इस सुरंग के निर्माण में 150 मजदूर काम कर रहे थे। जो कि दो शिफ्टों में काम कर रहे थे। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद अब सुरंग में दूसरे चरण के काम किए शुरू किए जाएंगे। बता दें कि इस सुरंग के बनाने के दौरान कंपनी ने विस्फोटों का बहुत कम प्रयोग किया है।

दिसंबर 2022 में शुरू किया गया था सुरंग निर्माण का काम

बता दें कि भारत सरकार की All Weather Road परियोजना के तहत दूसरे चरण में रुद्रप्रयाग में Badrinath और गौरीकुंड हाइवे को आपस में जोड़ने के लिए इस सुरंग को बनाया जा रहा है। जिसके लिए साल 2022 के दिसबंर में काम शुरू किया गया था। इसी साल मार्च में कार्यदायी संस्था ने सुरंग की खुदाई का काम शुरू किया था।

मजदूरों ने फूल-मालाओं व आतिशबाजी के साथ खुशी मनाई

सुरंग को पूरा करने के लिए कार्यदायी कंपनी को दिसंबर तक का समय दिया गया था। लेकिन कंपनी ने सात महीने में ही 150 मजदूरों के साथ ही मशीनों की मदद से सुरंग को आर-पार कर दिया है। सोमवार शाम छह बजे सुरंग आर-पार हुई। इस मौके पर पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही मजदूरों ने फूल-मालाओं व आतिशबाजी के साथ खुशी मनाई। बता दें कि इस सुरंग के निर्माण के बाद से चारधाम यात्री ट्रैफिक मुक्त सफर कर सकेंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button